ICC वनडे रैंकिंग में रैना पहली बार शीर्ष 10 में

ICC वनडे रैंकिंग में रैना पहली बार शीर्ष 10 में

ICC वनडे रैंकिंग में रैना पहली बार शीर्ष 10 में दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 15 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए सोमवार को जारी एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में मैन आफ द मैच रहे रैना करियर के सर्वश्रेष्ठ 669 रेटिंग अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। रैना ने श्रृंखला में 92 . 33 की औसत से 277 रन बनाए थे।

दो मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 87 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य बल्लेबाज जिसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है वह इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं। कुक एक स्थान के फायदे से सातवें पायदान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके हमवतन एबी डिविलियर्स दूसरे और भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में भारत के इशांत शर्मा 17 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 31 स्थान की लंबी छलांग के साथ 73वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के सईद अजमल गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि टीम के उनके साथी मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान के फायदे से 56वें जबकि गेंदबाजों की सूची में अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 663 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं।

जडेजा साथ ही आलराउंडरों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 22:30

comments powered by Disqus