Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 14:26
पुणे : डैथ ओवरों में टीम की गेंदबाजी से चिंतित पुणे वारियर्स के स्पिनर राहुल शर्मा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन अतिरिक्त देना उन्हें भारी पड़ा ।
राहुल ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पिछले तीन चार मैचों में डैथ ओवरों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा । बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं । बल्लेबाजी के लिये यह विकेट अच्छा था और हमारी शुरूआत भी अच्छी हुई लेकिन तीन चार विकेट जल्दी गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा ।
इस सत्र में टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि टीम अच्छी है और एक दूसरे को सभी खिलाड़ी हौसला बंधाते हैं लेकिन हम एक ईकाई के रूप में चल नहीं पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह नयी टीम है और कप्तान भी नया है । आरोन फिंच ने अच्छी कप्तानी की है लेकिन बल्लेबाजों का नहीं चल पाना खल रहा है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:26