BCCI और IPL को RTI के दायरे में लाया जाए: कांग्रेस

BCCI और IPL को RTI के दायरे में लाया जाए: कांग्रेस

BCCI और IPL को RTI के दायरे में लाया जाए: कांग्रेस इंदौर : आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि इस टी-20 क्रिकेट लीग और बीसीसीआई को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के दायरे में लाया जाना चाहिये।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पंकज शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी मांग है कि बीसीसीआई, आईपीएल और इस टी-20 क्रिकेट लीग से जुड़ी कम्पनियों को आरटीआई के दायरे में लाया जाना चाहिये।’’ शर्मा ने आईपीएल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच के लिये स्वतंत्र आयोग के गठन की जरूरत पर जोर दिया और कहा, ‘‘आईपीएल अब एक खेल नहीं रह गया है। यह पूरी तरह तमाशा बन चुका है। इस वजह से देश और विदेश में इसकी बदनामी हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल को एक निजी कम्पनी के तौर पर चलाया जा रहा है। अगर किसी निजी कम्पनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, तो वह यह नहीं कह सकती कि उसका भीतरी भ्रष्टाचार निरोधक महकमा इन आरोपों की जांच कर लेगा। लिहाजा आईपीएल को किसी न किसी कानून के दायरे में लाने की जरूरत है।’’ केंद्र सरकार के दो मंत्रियों.पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफों के सवाल पर शर्मा ने कहा, ‘‘दोनों मंत्रियों को नैतिकता के आधार पर हटाया गया, ताकि इनके खिलाफ लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो सके। लेकिन बंसल और कुमार के खिलाफ लगाये गये आरोप अब तक साबित नहीं हुए हैं ।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 17:15

comments powered by Disqus