Last Updated: Friday, May 17, 2013, 19:18
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के सनसनीखेज मामले पर रविवार को आपात बैठक करेगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात के लिए खेलने वाले मध्यम गति के गेंदबाज अमित सिंह को निलंबित कर दिया है। अमित सिंह पर आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का सदस्य रहते हुए आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के लिए सट्टेबाजों तथा खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है।
बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने कहा कि बोर्ड की कार्यकारी समिति आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन खिलाड़ियों के मामले पर चर्चा करेगी। बीसीसीआई ने इस मामले की जांच पूरी होने तक अमित सिंह के खिलाफ निलंबन का आदेश भी जारी किया।
अमित सिंह संदेहास्पद गेंदबाजी के लिए बोर्ड द्वारा बनाई गई सूची में शामिल है। जगदाले ने कहा, `गुजरात क्रिकेट संघ में पंजीकृत खिलाड़ी अमित सिंह, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, को जांच पूरी होने तक बीसीसीआई द्वारा निलंबित कर दिया गया है।` (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 19:18