IPL : 2 सट्टेबाज गिरोहों का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

IPL : 2 सट्टेबाज गिरोहों का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने रविवार को यहां आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश करने का दावा किया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब दो लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।

एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर जिला पुलिस की अपराध शाखा ने गांधी कालोनी में कल छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रिंकू, गाबा और विक्की के रूप में हुयी है। उनके पास से एक लाख रुपए नकद, एक लैपटाप और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शामली में एक अन्य घटना में तीन युवकों को गिरफ्तार कर 80 हजार रुपए नकद और कई दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 19:11

comments powered by Disqus