IPL 6 : इस बार कौन पहनेगा ओरेंज कैप ?

IPL 6 : इस बार किसकी किस्मत में है ऑरेंज कैप ?

IPL 6 : इस बार किसकी किस्मत में है ऑरेंज कैप ?नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग भारत का घरेलू टूर्नामेंट है और इसमें सर्वाधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेते हैं लेकिन पिछले पांच साल में सचिन तेंदुलकर को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ओरेंज कैप हासिल नहीं कर पाया है।

तेंदुलकर ने 2010 में सर्वाधिक 618 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी लेकिन यदि इस सत्र के अलावा बाकी चार अन्य टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों ने ही आखिर में ओरेंज कैप पहनी। आस्ट्रेलिया के शान मार्श (616) ने 2008 में और उन्हीं के हमवतन मैथ्यू हेडन (572) ने 2009 में सर्वाधिक रन बनाये थे।

पिछले दो वर्षों से वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सब पर भारी पड़े हैं। उन्होंने 2011 में 608 और 2012 में रिकार्ड 733 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी। क्या इस बार भारतीय खिलाड़ी ओरेंज कैप का यह मिथक तोड़ पाएंगे। पिछले तीन टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा है जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार कोई भारतीय शीर्ष पर भी पहुंच सकता है।

पहले आईपीएल में चोटी के छह बल्लेबाजों में केवल एक भारतीय गौतम गंभीर (534 रन बनाकर दूसरे स्थान पर) शामिल था। इसके बाद 2009 में जब आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया तो शीर्ष आठ बल्लेबाजों में भारत से केवल सुरेश रैना (434 रन बनाकर चौथे स्थान पर) ही शामिल थे।

तेंदुलकर, कोहली, गंभीर, रैना, सहवाग, धवन, रहाणे जैसे खिलाड़ी इस बार भी खेल रहे हैं। इनमें से धवन के ओरेंज कैप हासिल करने की संभावना कुछ धुंधली पड़ गयी है क्योंकि उंगली में चोट के कारण वह शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। तेंदुलकर, गंभीर और सहवाग फिलहाल कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं दिख रहे हैं। वैसे ये तीनों पारी का आगाज करते हैं और इसलिए इनके पास अच्छा मौका रहेगा।

रैना को टी20 के सफल बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 81 मैचों में सर्वाधिक 2254 रन बनाये हैं। गंभीर (2065) और तेंदुलकर (2047) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। इस सूची में इनके बाद जिन भारतीयों खिलाड़ियों का नंबर आता है उनमें रोहित शर्मा, सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और कोहली का नंबर आता है।

भारतीय कप्तान धोनी फिनिशर की भूमिका में आते हैं और इसलिए उनके पास बल्लेबाजी के लिये पर्याप्त समय नहीं होता है। रैना को हालांकि फिर से उपरी क्रम में खेलने का मौका मिल सकता है। इनके अलावा मुरली विजय भी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर अपनी फार्म दिखायी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 18:57

comments powered by Disqus