Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 21:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोकोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का विशालकाय सॉल्ट लेक स्टेडियम मंगलवार शाम सितारों के रंगारंग कार्यक्रम का गवाह बन रहा है। आईपीएल के छटे संस्करण की धमाकेदार एवं रंगारंग शुरुआत हुई है। स्टेडियम में आईपीएल के नौ टीमों के खिलाड़ी, बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल, कलाकार और भारी संख्या में दर्शक मौजूद हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। इसके बाद शुरू हुआ कलाबाजी और करतब का दौर। रंगीन लाइटों से भरपूर स्टेडियम में कलाकारों ने कार्यक्रम पेश करना शुरू किया।
सभी नौ टीमों के कप्तानों ने डिस्प्ले बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीन कैफ ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। उन्होंने कई गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कैटरीना के बाद बॉलीवुड के बादशाह शहरुख खान स्टेज पर अपनी फिल्मों के गानों पर नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन करने में जुटे हैं।
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 08:59