IPL-6 के मैचों का पूरी दुनिया में होगा प्रसारण

IPL-6 के मैचों का पूरी दुनिया में होगा प्रसारण

IPL-6 के मैचों का पूरी दुनिया में होगा प्रसारणनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)के छठे संस्करण मैचों का सीधा प्रसारण लगभग दुनिया में टेलीविजन, मोबाइल तथा इंटरनेट सहित सभी संचार माध्यमों के जरिए होगा। आईपीएल के छठे संस्करण के सीधा प्रसारण के लिए 11 प्रसारण कम्पनियों ने लगभग पूरी दुनिया में प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा इंग्लैंड, अमेरिका, अफ्रीका, कनाडा, हांगकांग, न्यूजीलैंड, कैरीबियाई द्वीप समूह तथा अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रेमी भी आईपीएल मैचों का लुत्फ ले सकेंगे।

इन देशों की घरेलू प्रसारण कम्पनियों ने आईपीएल-6 के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं, जिसमें इंग्लैंड की आईटीवी नेटवर्क लिमिटेड, कनाडा की रोजर्स स्पोर्ट्सनेट, अमेरिका की विलो टीवी इंटरनेशनल युनाइटेड, न्यूजीलैंड की स्काई नेटवर्क लिमिटेड शामिल हैं।

अफगानिस्तान में इन मैचों का प्रसारण मीडिया स्पोर्ट, दक्षिण अफ्रीका व अफ्रीका की सुपर स्पोर्ट, मध्य युरोपीय देशों के लिए पेहला प्लेटफार्म, हांगकांग की पीसीसीडब्ल्यू, भारतीय उपमहाद्वीप के लिए सेट मैक्स तथा कैरीबियाई द्वीप समूह की स्पोर्ट्स मैक्स प्रसारण कम्पनियां शामिल हैं।

इसके अलावा इंटरनेट पर आईपीएल-6 का सीधा प्रसारण बॉक्सटीवी डॉट कॉम और मोबाइल पर प्रसारण के लिए भारत के अंदर नेक्सजीटीवी और बॉक्सटीवी ने तथा भारत से बाहर के प्रसारण अधिकार बॉक्सटीवी ने खरीदे हैं। आईपीएल मैचों के वीडियो फुटेड यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:02

comments powered by Disqus