IPL-6 : घर में जीत के लिए खेलेंगे पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ी

IPL-6 : घर में जीत के लिए खेलेंगे पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ी

IPL-6 : घर में जीत के लिए खेलेंगे पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ीपुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में पुणे वॉरियर्स अपने पहले दोनो मुकाबले हार चुकी है। आज उसे अपने घरेलू सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है। घर में खेलते हुए यह टीम अब जीत का खाता खोलना चाहेगी।

बीते संस्करण में फिसड्डी रही वॉरियर्स को अब तक किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली है। सनराइजर्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के बावजूद वॉरियर्स हार गए। इसी तरह किंग्स इलेवन के खिलाफ भी उसके बल्लेबाज नाकाम रहे थे।

रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, मार्लन सैमुएल्स, युवराज सिंह, रॉस टेलर, अभिषेक नायर और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे स्तरीय बल्लेबाजों के रहते वॉरियर्स को बल्ले की नाकामी के कारण ही दोनों मैचों में हार मिली है।

इन दोनो मुकाबलों में वॉरियर्स का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका है, जो काफी चिंता की बात है। गेंदबाजों ने फिर भी स्तरीय प्रदर्शन किया है, लेकिन बदले हुए प्रबंधन की देखरेख में टीम एक इकाई के रूप में खेलने में नाकाम रही है।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार तीसरी जीत मुश्किल नहीं लग रही है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम ने अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित किया और उससे पहले दिल्ली को उसी के घर में मात दी थी।

यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, जिसकी वॉरियर्स के खिलाड़ियों में खासी कमी है। ऐसे में वॉरियर्स को अपनी पहली जीत के लिए कोई चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा। एक और हार से वॉरियर्स के मनोबल का स्तर रसातल में चला जाएगा और उसके बाद फिर वही कहानी होगी, जो पिछले संस्करण में थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 11:08

comments powered by Disqus