Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 11:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: आईपीएल- 6 के मंगलवार को उद्घाटन समारोह के बीच खबर है कि जानीमानी पॉप गायिका जेनिफर लोपेज ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान पर इमेज खराब करने का आरोप लगाया है।
खबरों के मुताबिक जेनिफर लोपेज ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने आईपीएल-6 के ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत को लेकर उनकी मांगों और शर्तों पर गलत बातें मीडिया में फैलाई। जेनिफर लोपेज ने छवि बिगाड़ने के लिए शाहरूख की कंपनी रेड चिलीज को दोषी ठहराया है।
एक अखबार में यह खबर छपी है कि जेनिफर लोपेज गुस्से में है। आईपीएल-6 के ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने को लेकर जो डील चल रही थी उसकी जानकारी जेनिफर और रेड चिलीज कंपनी के चुनिंदा लोगों को ही थी। लेकिन कुछ शर्ते मीडिया में लीक हो गई और जेनिफर को इस बात का शक है इन बातों को रेड चिलीज के लोगों ने मीडिया में लीक किया।
हालांकि इस मसले पर रेड चिलीज के प्रवक्ता ने कुछ और ही बात कही है। प्रवक्ता ने कहा कि हम आईपीएल-6 में जेनिफर के परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित थे लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया। बिजी शिड्यूल के वजह से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन हम उनके साथ भविष्य में काम करने की उम्मीद करते है।
गौरतलब है कि अखबार `द सन` ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि 43 वर्षीय पॉप गायिका ने आईपीएल प्रशासन के सामने कुछ ऐसी मांगे रख दी जिसे पूरा करने की बजाय उन्होंने जेनिफर को कार्यक्रम में नहीं बुलाने में ही भलाई समझी।
अखबार के मुताबिक जेनिफर ने आईपीएल के ओपनिंग कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए कई मांगे रखीं थी। इनमें अपने लिए एक प्राइवेट विमान, स्टाफ के लिए होटलों में कई कमरे के साथ-साथ भारत दौरे पर अपना निजी हेयर स्टाइलर, शेफ और सहायकों को भी लाने की मांगें भी शामिल थी।
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:40