IPL-6 : नाइटराइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर ‘शाही’ जीत

IPL-6 : नाइटराइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर ‘शाही’ जीत

IPL-6 : नाइटराइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर ‘शाही’ जीतकोलकाता : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद यूसुफ पठान की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट की जीत के साथ नॉक आउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

पठान ने 35 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 49 रन की पारी खेली जिससे केकेआर ने रायल्स के 133 रन के लक्ष्य को 16 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जाक कैलिस (30 गेंद में नाबाद 33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 78 रन की अटूट साझेदारी भी की। पठान हालांकि सिर्फ एक रन से केकेआर की ओर से आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने आईपीएल के तीन सत्र में अब तक इस टीम की ओर से 43 मैच खेले हैं लेकिन वह कभी 50 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए।

इससे पहले केकेआर ने अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान रायल्स को छह विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया। नाइट राइडर्स ने इसके साथ ही आठ अप्रैल को दोनों टीमों के बीच जयपुर में हुए पहले लीग मैच में 19 रन की हार का बदला भी चुकता कर लिया। केकेआर की ओर से सचित्र सेनानायके ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि नारायण ने 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इन दोनों के अलावा रजत भाटिया ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। पिछले पांच मैच में चार हार झेलने वाले नाइट राइडर्स के अब 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि पिछले दो मैच जीतने वाले रायल्स की 10 मैचों में यह चौथी हार है और उसके छह जीत से 12 अंक हैं।

संजू ने अब्दुल्ला की गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री पर छह रन के लिए भेजा। वाटसन हालांकि जब टीम को मजबूत स्थिति की ओर ले जा रहे थे तब रहस्यमयी स्पिनर नारायण की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे। याग्निक (10) भी सेनानायके की गेंद को विकेट पर खेल गए जिससे रायल्स का स्कोर चार विकेट पर 83 रन हो गया।

संजू ने सेनानायके पर पारी का अपना दूसरा छक्का जड़ा। वह 37 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नारायण की गेंद पर बिस्ला ने उनका बेहद आसान कैच टपका दिया। रायल्स के बल्लेबाजों को अंतिम ओवरों में बाउंड्री जड़ने दिक्कत हो रही थी और रन गति बढ़ाने के दबाव में संजू ने भाटिया की गेंद को लांग आन पर कैलिस के हाथों में खेल दिया। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा।

शाह ने धीमी बल्लेबाजी की और 22 गेंद की अपनी पारी में सिर्फ दो चौके मारे। उन्हें जाक कैलिस ने बोल्ड किया। कप्तान राहुल द्रविड़ (नाबाद 06) अंतिम ओवर में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। टीम अंतिम सात ओवर में सिर्फ 42 रन जोड़ सकी। रॉयल्स की पूरी पारी के दौरान सिर्फ 11 चौके और दो छक्के लगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 20:24

comments powered by Disqus