IPL-6 में स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटर गिरफ्तार

IPL-6 में स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटर गिरफ्तार

IPL-6 में स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटर गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली: क्रिकेट को बार-बार शर्मसार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग के 'भूत' ने इस बार बड़ी सुनियोजित तरीके से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अपनी चपेट में लिया है।

गुरुवार को उस समय भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों और 11 सटोरियों को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया। खिलाड़ी मुम्बई से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सटोरियों के सम्बंध मुम्बई अंडरवर्ल्ड से हैं। दिल्ली पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मुम्बई पुलिस के भी सूत्रों ने इस बात के संकेत दिए कि इस रैकेट के तार पाकिस्तान स्थित अंडरवर्ल्ड से जुड़े हो सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार देर रात भारत के लिए 27 टेस्ट और 53 एकदिवसीय मैच खेल चुके 30 साल के श्रीसंत के अलावा प्रथम श्रेणी खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला को गिरफ्तार किया। बीसीसीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तीनों को जांच पूरी होने तक निलम्बित कर दिया।

गुरुवार शाम को दिल्ली लाने के बाद पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने उन्हें पांच दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद से 11 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों को भी पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने राजधानी में संवाददाताओं से कहा कि इन तीनों के खिलाफ बारी-बारी से पांच, नौ और 15 मई को खेले गए राजस्थान रॉयल्स के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के सबूत मिले हैं। नीरज कुमार ने कहा, "100 घंटे की फोन टैपिंग के बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं।"

चंदेला पर पांच मई को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है जबकि श्रीसंत ने मोहाली में किंग्स इलेवन के साथ खेले गए मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की थी। इसी तरह चव्हाण ने 15 मई को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग की थी।

नीरज कुमार ने कहा कि चंदेला ने चव्हाण और सटोरियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और उसे मुम्बई के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रेरित किया था। चव्हाण को एक ओवर में 14 रन देने के बदले 60 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। च्व्हाण ने अपने दूसरे ओवर में 14 रन दिए थे।

चंदेला को पुणे के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में 14 देने के लिए 60 लाख रुपये देने का करार हुआ था। सटोरियों ने उन्हें 20 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे लेकिन चूंकि चंदेला समय रहते सटोरियों को इस सम्बंध में संकेत नहीं दे सके थे, लिहाजा उन्हें यह रकम वापस करनी पड़ी थी। चंदेला ने अपने दूसरे ओवर में 14 रन दिए थे।

नीरज कुमार ने कहा कि चंदेला को अपने दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले संकेत के तौर पर अपनी शर्ट को ऊपर खींचना था और आसमान की तरफ देखना था लेकिन किन्हीं कारणों से वह ऐसा नहीं कर सके थे।

इसी तरह श्रीसंत ने किंग्स इलेवन के साथ हुए मैच के दौरान संकेत के तौर पर दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले अपनी पैंट में टॉवल खोंसा था। इससे सटोरियों को सट्टा लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल गया था। श्रीसंत ने उस ओवर में 13 रन दिए थे। उन्होंने हालांकि 14 रन देने का वादा किया था। इसके बावजूद सटोरियों ने उन्हें 40 लाख रुपये दिए थे।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को चव्हाण द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के तहत मुम्बई के खिलाफ अपने दूसरे ओवर में 15 रन देने का सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारियां कीं। इस ओवर के बदले चव्हाण को 60 लाख रुपये मिलने थे। सटोरियों ने चव्हाण से कहा था कि वह अपने दूसरे ओवर में 14 से अधिक रन दें।

श्रीसंत को बांद्रा के कार्टर रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया जबकि चंदेला को इंटरकांटिनेंटल होटल और चव्हाण को ट्राइडेंट होटल से दबोचा गया। इंटरकांटिनेंटल होटल से दो सटोरियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस तमाम घटनाक्रम से हैरान बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने कहा है कि जो दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के भ्रष्ट होने से पूरी लीग को बेईमानी में नहीं साना जा सकता।

दिल्ल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, "100 घंटे की फोन टैपिंग के बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं।" मुम्बई पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह गिरफ्तारी फोन टैपिंग के आधार पर की गई है। बीते कुछ समय से इन खिलाड़ियों और सटोरियों के बीच सम्पर्क का पता चला और इनमें से कम से कम दो दर्जन फोन कॉल्स पाकिस्तान से किए गए हैं।

मुम्बई से गिरफ्तार सटोरियों के सम्बंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर से हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि दाऊद अभी पाकिस्तान में है। दाऊद और क्रिकेट सट्टेबाजी का पुराना नाता रहा है।

First Published: Thursday, May 16, 2013, 09:29

comments powered by Disqus