IPL-6 : रोचक होगा नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला

IPL-6 : रोचक होगा नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला

IPL-6 : रोचक होगा नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबलाबेंगलुरु : मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 12वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को बेहद आसानी से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स का नाइट राइडर्स के खिलाफ पलड़ा भारी है। नाइट राइडर्स अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स से हार चुका है।

गौतम गम्भीर के नेतृत्व में खेल रही नाइट राइडर्स टीम ने आईपीएल के इस संस्करण की शुरुआत जोरदार अंदाज में की थी और पहले ही मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया था लेकिन बाद में वह लय से भटक गई। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अपनी टीम को सफलता दिलाने का दारोमदार कैरेबियाई स्टार सुनील नरेन पर रहेगा, जो अब तक गेंद के साथ काफी सफल रहे हैं। इसके अलावा जैक्स कैलिस, गम्भीर, मनोज तिवारी, इयोन मोर्गन और ब्रेट ली जैसे धुरंधरों को चमक दिखानी होगी।

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल पहले मैच के बाद नहीं चल सके हैं और इस लिहाज से इस टीम की गेल पर निर्भरता कम हुई है क्योंकि कप्तान विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी आगे आकर अपनी चमक दिखा चुके हैं। गेल निस्संदेह नाइट राइडर्स के लिए खतरा होंगे लेकिन उनसे भी बड़ा खतरा कोहली हैं, जिन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे। इसके अलावा नाइट राइडर्स के सामने अब्राहम डिविलियर्स को भी रोकने की गम्भीर चुनौती होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 11:36

comments powered by Disqus