IPL : रायल चैलेंजर्स का सामना कल सनराइजर्स से --IPL 6: Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad - Preview

IPL (Preview): रायल चैलेंजर्स का सामना कल सनराइजर्स से

IPL (Preview): रायल चैलेंजर्स का सामना कल सनराइजर्स सेहैदराबाद : पेप्सी इंडियन प्रीमियर लीग में आसान जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कल यहां स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ इसी जज्बे के साथ मैदान पर उतरेगी। पर्दापण कर रही सनराइजर्स हैदराबाद और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैचों में जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हैं।

नये नाम से आईपीएल में वापसी करने वाली हैदराबाद ने बीती रात पिछले साल निचले स्थान पर रही पुणे वारियर्स को कम स्कोर वाले मुकाबले में 22 रन से शिकस्त दी जबकि बेंगलूर की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पराजित किया था। टीम को हालांकि मैच से पहले कुछ मुद्दों पर विचार करना होगा क्योंकि उनके बल्लेबाजी विभाग में कई सवाल उठ रहे हैं। पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले शिखर धवन और जेपी डुमिनी की चोट ने टीम की बल्लेबाजी को करारा झटका दिया है।

यह कल पुणे वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में साफ दिख रहा था क्योंकि सनराइजर्स की टीम छह विकेट खोकर केवल 126 रन ही बना सकी थी। कप्तान कुमार संगकारा, पार्थिव पटेल, कैमरन वाइट और थिसारा परेरा ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।

लेकिन सनराइजर्स को कल अगर अपनी विजयी लय को जारी रखना है तो उन्हें इससे कहीं बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि आरसीबी के पास क्रिस गेल के रूप में ऐसा बल्लेबाज मौजूद है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है। सनराइजर्स के लिये बल्लेबाजी अगर कमजोर कड़ी है तो गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है, जिसका नमूना उन्होंने पुणे वारियर्स को कम स्कोर के मैच में हराकर दिया।

उनके गेंदबाजी आक्रमण में विभिन्नता है। उनके पास दुनिया का नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन मौजूद है, जिन्होंने कल तीन विकेट हासिल किये। इशांत शर्मा, परेरा और 19 रन देकर तीन विकेट से मैन आफ द मैच बने लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने उनका पूरा साथ दिया।

वहीं आरसीबी के पास गेल, कप्तान विराट कोहली, तिलकरत्ने दिलशान, डेनियल क्रिस्टियन और एबी डिविलियर्स के रूप में मजबूत बल्लेबाजी इकाई मौजूद है। उन्हें जहीर खान की पिंडली की चोट से हालांकि काफी मुश्किल होगी लेकिन कैरेबियाई गेंदबाज रवि रामपाल के सीनियर गेंदबाज जैसे मुथया मुरलीधरन, डेनियल विटोरी और मुरली कार्तिक के साथ गेंदबाजी आक्रमण मजबूत करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 17:27

comments powered by Disqus