Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 23:55

कोलकाता : ईडन गार्डन्स को लगातार दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से वंचित रहना पड़ सकता है क्योंकि मुंबई इंडियन्स के कोच जान राइट ने शनिवार को कहा कि इस अनुभवी क्रिकेटर के रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में खेलने की संभावना कम है।
राइट ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल सचिन का रविवार के मैच में खेलना संदिग्ध है। इसकी संभावना कम है। हम अंतिम फैसला कल करेंगे।’
तेंदुलकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग मैच में बायें हाथ की कलाई में चोट लगने के बाद से नहीं खेले हैं। वह कल यहीं राजस्थान रायल्स के खिलाफ हुए दूसरे क्वालीफायर में भी नहीं खेले थे।
पूर्व भारतीय कोच राइट ने कहा, ‘वह खेलें या नहीं, वह हमारी टीम के लिए काफी अहम है। हमें खुशी है कि वह हमारी टीम का हिस्सा है। उसने शानदार काम किया है। हम सचिन जैसे लोगों के लिए खेलेंगे। हम एक परिवार हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 23:55