IPL फिक्सिंग कांड में दो बल्लेबाजों का नाम सामने आया: सूत्र-IPL Spot-fixing: Hodge, Rahane under scanner

IPL फिक्सिंग कांड में दो बल्लेबाजों का नाम सामने आया: सूत्र

IPL फिक्सिंग कांड में दो बल्लेबाजों का नाम सामने आया: सूत्र ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल फिक्सिंग कांड में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक फिक्सिंग में दो बल्लेबाजों का नाम सामने आया है। इनमें से एक खिलाड़ी भारत का और दूसरा विदेशी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह दावा किया है कि इन दोनों खिलाड़ियों के नाम ब्राड हॉग और अजिंक्य रहाणे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले के घटनाक्रम में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत से दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने शुक्रवार को गहन पूछताछ की। जिसमें श्रीसंत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, श्रीसंत ने अपना गुनाह स्‍वीकार करते हुए कहा कि उसे जीजू ने फंसाया है। जीजू जर्नादन को श्रीसंत का रिश्‍तेदार बताया जा रहा है। श्रीसंत ने यह भी कहा कि फिक्सिंग के इस काले खेल में जीजू ने ही उसे फंसाया। हालांकि, श्रीसंत के वकील अब भी यही कह रहे हैं कि उनका मुवक्किल निर्दोष है।

दूसरी तरफ रॉयल्‍स के क्रिकेटर अंकित चव्‍हाण ने भी फिक्सिंग में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अंकित रो पड़े और उसने स्‍वीकार किया कि मुझसे गलती हो गई। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि फिक्सिंग के तार लंदन से जुड़े हो सकते हैं। इस मामले में शामिल बुकी बतकी कई बार लंदन भी गया। फिक्‍सर संजीव चावला से भी संपर्क होने का शक जताया जा रहा है। उधर, श्रीसंत की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताया और कहा कि श्रीसंत निर्दोष है, वह फिक्सिंग नहीं कर सकता।

First Published: Friday, May 17, 2013, 16:34

comments powered by Disqus