IPL मैच: स्टेडियम की दीर्घाओं से सील हटाने के निर्देश

IPL मैच: स्टेडियम की दीर्घाओं से सील हटाने के निर्देश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई नगरपालिका को निर्देश दिया हे कि चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मंगलवार को होने वाले आईपीएल मैच के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम की 12000 सीटों वाली तीन दीर्घाओं पर से सील हटाए। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि दीर्घायें बाकी मैचों के लिये बंद रहेगी और बिना न्यायालय की अनुमति के नहीं खोली जा सकेंगी।

इन तीन दीर्घाओं का निर्माण वैध था या नहीं, इस बहस में पड़ने की बजाय पीठ ने उनके प्रयोग की अनुमति यह कहकर दे दी कि इन दीर्घाओं के टिकट बिक चुके हैं और यदि लोगों को मैच देखने नहीं मिला तो कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाएगी। न्यायालय तमिलनाडु क्रिकेट संघ की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसने दीर्घाओं पर से सील हटाने की मांग की है। टीएनसीए ने कहा कि न्यायालय की अनुमति के बिना दीर्घाओं का इस्तेमाल किसी मैच के लिये नहीं किया जाएगा।

टीएनसीए ने तीन दीर्घाओं आई, जे और के को सील करने की चेन्नई नगरपालिका की कार्रवाई को चुनौती दी थी। चेन्नई नगरपालिका का कहना था कि संबंधित अधिकारियों से पूर्व अनुमति लिये बिना इनका निर्माण किया गया था। तीनों दीर्घाओं से सील हटाने की मांग करते हुए टीएनसीए ने कहा कि ये तीनों दीर्घायें स्टेडियम में चल रहे मरम्मत के काम का हिस्सा थी और निगम ने छह दीर्घाओं को पहले ही मंजूरी दे दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 13:25

comments powered by Disqus