IPL सट्टेबाजी: होटल कारोबारी विक्रम अग्रवाल गिरफ्तार

IPL सट्टेबाजी: होटल कारोबारी विक्रम अग्रवाल गिरफ्तार

चेन्नई: आईपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा सीआईडी (सीबीसीआईडी) ने सोमवार को शहर के होटल व्यवसायी विक्रम अग्रवाल को सट्टेबाजी करने और एक सट्टेबाज से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सीबीसीआईडी ने यहां गुइंडी स्थित अपने कार्यालय में सात घंटे की पूछताछ के बाद अग्रवाल को गिरफ्तार किया। सट्टेबाजी घोटाले में नाम आने के बाद अग्रवाल पहले से ही एजेंसी की निगरानी में थे।

सीबीसीआईडी पुलिस उपनिरीक्षक वेंकटरमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि अग्रवाल सट्टेबाज उत्तम सी जैन उर्फ किट्टी के साथ करीबी रूप से जुड़ा था। जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘किट्टी आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के लिए होटल रेडीसन ब्लू के एक कमरे का उपयोग कर रहा था। इसके अलावा अग्रवाल भी सट्टेबाजी में शामिल था।’ वेंकटरमन ने अग्रवाल को गिरफ्तार करने के कारणों को बताते हुए कहा कि आरोपी ने आईपीएल मैचों में पिच की स्थिति और अन्य जानकारियों होने की बात कबूली है।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने कुछ मोबाइल फोन की मदद से कई काल कीं जिसके कारण सीबीसीआईडी ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला किया। इससे पहले अग्रवाल सुबह दस बजे पूछताछ के लिए पेश हुए। उन्हें आईपीएल सट्टेबाजी मामले में सम्मन जारी किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 22:51

comments powered by Disqus