Last Updated: Friday, May 17, 2013, 23:34

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत सहित तीनों गिरफ्तार खिलाड़ियों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है। इसके साथ ही आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में और तथ्यों के खुलासे की संभावना बढ़ गई है। उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ताजा विवाद में कार्रवाई करते हुए आईपीएल से जुड़े एक अन्य पूर्व खिलाड़ी अमित सिंह को निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई ने ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले पर चर्चा के लिए रविवार को अपनी कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।
शुक्रवार को गहन पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि टाइगर मेमन के सहयोगियों के साथ सट्टेबाजों की फोन पर बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें स्पॉट फिक्सिंग रैकेट का पता चला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान चंदेला ने पुलिस को बताया कि वह छह अप्रैल को सटोरियों से मानेसर के `कंट्री क्लब` में मिले थे। मुलाकात में सटोरियों ने चंदेला से स्पॉट फिक्सिंग के लिए और खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही थी। चंदेला ने सटोरियों को दो खिलाड़ियों के नाम दिए और सटोरियों ने चंदेला से दोनों खिलाड़ियों को एक पार्टी में बुलाने के लिए कहा, जहां वह सौदे का बारे में बात करने वाले थे।
कथित तौर पर चंदेला ने पूछताछ में पुलिस को 2012 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल्स के बीच हुए एक मैच के अंतिम दो ओवरों के फिक्स होने का संदेह भी व्यक्त किया।
इस बीच रॉयल्स की सह मालकिन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा तथा टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ से पूछताछ किए जाने की मीडिया द्वारा व्यक्त की जा रही संभावनाओं को पुलिस ने खारिज कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात जब मुम्बई के ट्राइडेंट होटल से श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया तब उनके साथ एक महिला भी थी। पुलिस ने महिला के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया और कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में महिला का कोई हाथ नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को 11 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए जाने के अगले दिन गुरुवार को तीनों खिलाड़ियों सहित सभी सटोरियों को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस हिरासत में तीनों क्रिकेटरों से दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने शुक्रवार को पूछताछ की।
एक पुलिस सूत्र के अनुसार, सट्टेबाज जीजू जनार्दनन ने श्रीसंत से सीधे सम्पर्क किया और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कही। जीजू क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका है और श्रीसंत का दूर का चचेरा भाई है।
आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में शुक्रवार को तमिलनाडु पुलिस ने भी चेन्नई से छह सटोरियों और उनके साथ 14 लाख रुपये नकद तथा लैपटॉप, कम्प्यूटर्स और उनके फोन विवरण बरामद किए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली पुलिस को जांच के लिए शाबाशी दी है।
आईपीएल के इस ताजा विवाद के तार भारत से बाहर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शॉन टेट और मुम्बई अंडरवर्ल्ड भी जुड़े होने की बातें सामने आईं। बीसीसीआई तथा दिल्ली पुलिस ने हालांकि साफ कर दिया है कि राजस्थान रॉयल्स से जुड़े उसके खिलाड़ी शॉन टेट इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में नहीं हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान इस मामले में मुम्बई अंडरवर्ल्ड का हाथ होने के संकेत भी मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 23:34