IPL स्पॉट फिक्सिंग: पैसों की बरामदगी के लिए छापे मारेगी पुलिस| IPL spot-fixing:

IPL स्पॉट फिक्सिंग: पैसों की बरामदगी के लिए छापे मारेगी पुलिस

IPL स्पॉट फिक्सिंग: पैसों की बरामदगी के लिए छापे मारेगी पुलिसज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस आज और छापे मार सकती है। पुलिस को भरोसा है कि वह 24 घंटे में स्पॉट फिक्सिंग के लिए इस्तेमाल धन बरामद कर लेगी। दिल्ली पुलिस ने अपनी टीम अहमदाबाद और मुंबई भेजी है।

वहीं, मामले की जांच में जयपुर पुलिस अलग-अलग सटोरियों की कॉल्स डिटेल्स सौंपेगी। जयपुर पुलिस ने पिछले दो महीनों में करीब 300 सटोरियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

मामले में गिरफ्तार तीन खिलाड़ियों ने अपना गुनाह कथित रूप से कबूल कर लिया है।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के भविष्य के संबंध में फैसला रविवार को बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा।

आईपीएल के इस ताजा विवाद के तार भारत से बाहर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शॉन टेट और मुम्बई अंडरवर्ल्ड भी जुड़े होने की बातें सामने आईं। बीसीसीआई तथा दिल्ली पुलिस ने हालांकि साफ कर दिया है कि राजस्थान रॉयल्स से जुड़े उसके खिलाड़ी शॉन टेट इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में नहीं हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान इस मामले में मुम्बई अंडरवर्ल्ड का हाथ होने के संकेत भी मिले हैं।

First Published: Saturday, May 18, 2013, 09:16

comments powered by Disqus