Last Updated: Friday, May 24, 2013, 20:23

मुंबई: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मुताबिक उसने विंदू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन से कराने की और आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग तथा सट्टेबाजी मामले में उससे पूछताछ करने की योजना बनाई है। मयप्पन मुंबई पहुंच चुके हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच की टीम पहले से ही मौजूद थी।
मुंबई की एक कोर्ट ने आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी से तार जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किये गये अभिनेता विंदू रंधावा की पुलिस हिरासत को शुक्रवार को 28 मई तक के लिए बढ़ा दिया।
अपराध शाखा की रिमांड याचिका में कहा गया कि विंदू सट्टेबाजों जुपिटर, पवन जयपुर और संजय जयपुर के साथ सट्टेबाजी करता था। ये तीनों सट्टेबाज फरार हैं। विंदू ने खुद भी इनके साथ संपर्क की बात कबूली है।
दिवंगत अभिनेता और पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू को 21 मई को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने शुक्रवार को कथित हवाला संचालक अल्पेश पटेल और प्रेम तनेजा की पुलिस हिरासत भी बढ़ा दी।
अपराध शाखा के अनुसार विंदू ने यहां एक होटल में पवन और संजय के ठहरने का इंतजाम किया था और उन्हें बाद में दुबई भाग जाने में मदद की थी। दोनों ने दुबई जाने से पहले अपने मोबाइल फोन विंदू को दे दिये थे।
रिमांड अर्जी में यह भी कहा गया कि पुलिस को विंदू द्वारा तनेजा के माध्यम से एक अंपायर (पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ) को भेजा गया पार्सल भी अभी बरामद नहीं हुआ है। पवन ने विंदू को यह पार्सल दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 20:23