Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 14:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई की अदालत ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन की पुलिस हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया । पुलिस ने उनके रिमांड बढ़ाने की मांग की जिसे कोर्ट ने मान लिया। गुरुनाथ मयप्पन को 23 मई की रात को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई पुलिस ने पहले गुरुनाथ को पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया था। गुरुनाथ पर आरोप है कि उसने विंदू दारा सिंह के जरिए IPL मैचों में सट्टेबाजी की और विंदू के जरिये सट्टेबाजों को टीम से जुड़ी जानकारी दी।
इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल छह में सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किये गये गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये उच्च न्यायालय के दो सेवानिवृत न्यायधीशों को अपने तीन सदस्यीय जांच आयोग में शामिल किया है। मयप्पन बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद हैं। मयप्पन बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद हैं।
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 09:57