IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत, अंकित की बेल पर आज सुनवाई-IPL Spot Fixing: S Sreesanth and Ankit bail plea hearing today

IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत, अंकित की बेल पर आज सुनवाई

IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत, अंकित की बेल पर आज सुनवाईज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग मामले में तेज गेंदबाज श्रीसंत और अंकित चव्हाण की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। श्रीसंत ने खुद को बेकसूर बताते हुए दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम में श्रीसंत के ही साथ खेलने वाले अंकित चव्हान ने भी आगामी दो जून को अपनी निर्धारित अपनी शादी का हवाला देते हुए कोर्ट से राहत की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह की भी आज मुंबई की अदालत में पेशी है।

श्रीसंत ने अपनी जमानत याचिका में कहा, ‘मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है और मुझे गलत ढंग से फंसाया जा रहा है।’ श्रीसंत के वकील विशाल गोसाईं ने कहा, उनके खिलाफ लगाए गए दंडात्मक प्रावधान मनगढ़ंत हैं।

चव्हान के वकील किशोर गायकवाड ने अदालत से कहा है कि चव्हान का विवाह पहले से तय है और यह दो जून को निर्धारित है। इसलिए उनके मुवक्किल को जमानत दी जानी चाहिए। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले श्रीसंत, चव्हान और उनके एक अन्य साथी अजीत चंदिला को आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 09:08

comments powered by Disqus