IPL स्पॉट फिक्सिंग: हरभजन सिंह से पूछताछ मुमकिन -IPL spot-fixing: Harbhajan Singh to be questioned

IPL स्पॉट फिक्सिंग: हरभजन सिंह से पूछताछ मुमकिन

IPL स्पॉट फिक्सिंग: हरभजन सिंह से पूछताछ मुमकिन ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह से पूछताछ हो सकती है। माना जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच इस केस में हरभजन सिंह से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों से पूछताछ हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सटोरिए हरभजन सिंह को फिक्स करने की कोशिश में थे। इसके लिए उन्होंने सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह का इस्तेमाल किया था। बुकी संजय कपूर के कहने पर विंदू ने हरभजन तक पहुंच बनाने की कोशिश की थी। मीडिया में एक तस्वीर भी जारी हुई है जिसमें हरभजन सिंह के साथ में विंदू दारा सिंह बैठे हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग मसले में दिल्ली पुलिस के खुलासे और सट्टेबाजी को लेकर मुंबई पुलिस की मुहिम के कारण सटोरियों का खेल बिगड़ गया और वह हरभजन सिंह तक पहुंच पाने में नाकाम रहे।


First Published: Wednesday, May 29, 2013, 11:18

comments powered by Disqus