Last Updated: Friday, May 24, 2013, 13:58

मुंबई : मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरुनाथ मेयप्पन की पेशी के लिए और समय सीमा नहीं देगी। उसने कहा कि मेयप्पन को आज पांच बजे तक पेश होने के लिये कहा गया है।
जांच से जुड़े संयुक्त पुलिस आयुक्त स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि मेयप्पन को कल सम्मन भेजा गया था, जिसमें उसे यहां अपराध शाखा के सामने सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच पेश होने के लिए कहा गया है। उसे आज शाम पांच बजे तक पेश होना होगा। उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि मयप्पन के आज पेश नहीं होने पर क्या उसके ससुर और बीसीसीआई अध्यक्ष, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन को गिरफ्तार किया जाएगा।
मेयप्पन ने कल पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा था। समझा जाता है कि वह कोलकाता में रविवार को होने वाला आईपीएल फाइनल देखना चाहता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस या राजस्थान रायल्स से होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 13:58