अंकित चव्हाण रचाएंगे ब्याह, मिली जमानत

अंकित चव्हाण रचाएंगे ब्याह, मिली जमानत

अंकित चव्हाण रचाएंगे ब्याह, मिली जमानत ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप मे गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अंकित चव्हाण को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को शादी करने के लिए 6 जून तक सशर्त जमानत दे दी। अंकित ने यह कहते हुए जमानत मांगी थी कि 2 जून को उसकी शादी है और अगर यह शादी नहीं होती है तो इससे उसकी और मंगेतर की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ेगा। अंकित को एक-एक लाख के दो मुचलके देने होंगे।

अदालत को दी अपनी दलील में चव्हाण ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में सीधे तौर पर उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उसे इस मामले में गलत फंसाया गया है। उसने कहा कि सभी जानकार लोगों को शादी के निमंत्रण पत्र भेज जा चुके हैं और शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि अंकित आईपीलए में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने चव्हाण के साथ अंजीत चंदीला और एस श्रीसंत को फिक्सिंग के आरोप में 16 मई को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 18:38

comments powered by Disqus