Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 10:51

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर आईपीएल के रोमांचक मैच में मिली चार विकेट की जीत के बाद कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन उन्हें अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमारा प्रदर्शन शानदार था लेकिन हमें अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा। हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही, मध्यक्रम पर काफी दबाव था। टीम काफी ज्यादा ‘डाट बाल’ खेलना बर्दाश्त नहीं कर सकती।’ वहीं अंतिम ओवर में आर पी सिंह की ‘नो बाल’ के कारण हारने वाली बेंगलूर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘यह हमारा मैच था, लेकिन हमने इसे अंतिम छह ओवर में गंवा दिया। हम अभी तक बड़ी साझेदारियों पर निर्भर थे, लेकिन छोटी भागीदारियां भी हमारे लिये अच्छी साबित होंगी।’
आर पी सिंह की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘टी20 गेम ही ऐसा है, लेकिन आर पी मुझे तुम पर गर्व है।’ मैन आफ द मैच रविंदर जडेजा ने 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 38 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था। मैंने इस साल घरेलू क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं। मैं कोई भी खराब शाट खेलने की कोशिश नहीं कर रहा था, यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 10:51