Last Updated: Monday, April 29, 2013, 13:03
रायपुर : रायपुर के नवनिर्मित वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के हाथों मिली हार के बाद पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि अंतिम पांच ओवरों में उनके गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और यही बात उनकी टीम को भारी पड़ी।
डेविड वार्नर के शानदार अर्धशतक की बदौलत डेयरडेविल्स ने लीग के छठे संस्करण के 39वें और अपने नौवें मुकाबले में वॉरियर्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन वॉरियर्स 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन ही बना सके। इस तरह डेयरडेविल्स ने यह मैच 15 रनों के अंतर से अपने नाम किया। मैच के बाद फिंच ने कहा कि अंतिम पांच ओवरों में हमारी गेंदबाजी बेहद खराब रही। इसका खामियाजा हमें दिन के अंत में भुगताना पड़ा। हम थोड़ी धीमी रफ्तार से लक्ष्य की ओर बढ़े लेकिन हम इसे हासिल कर सकते थे। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम आगे के मैचों में अपना प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करेंगे।
पुणे वॉरियर्स को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है। वह चार अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है। डेयरडेविल्स के भी चार अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट वॉरियर्स से बेहतर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 13:03