अगली चुनौती के लिये तैयार रहे सनराइजर्स : मूडी-Reaching play-offs is rewarding: Tom Moody

अगली चुनौती के लिये तैयार रहे सनराइजर्स : मूडी

अगली चुनौती के लिये तैयार रहे सनराइजर्स : मूडीहैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले आफ में जगह बनाना एक कदम आगे बढ़ाना मात्र है और उनकी टीम को आगे की चुनौती के लिये तैयार होना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्ले आफ चरण में जगह बनायी।

मैच के बाद मूडी ने पत्रकारों से कहा कि यह केवल एक कदम है। हमें क्वालीफाई करने का लक्ष्य बनाया था, हमने यह हासिल कर लिया। अब हमें इसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और रणनीति बनानी होगी। हमारे पास ऐसा करने के लिये कुछ दिन हैं।

उन्होंने कहा कि आगे की चुनौती उत्साहवर्धनीय है। टूर्नामेंट के शुरू होने पर काफी लोगों को हमसे कोई उम्मीद नहीं थी इसलिये यह (प्ले आफ में जगह बनाना) संतोषजनक है कि हम बतौर टीम बढ़ने में सफल रहे। हमारे खिलाड़ी आपस में अच्छी तरह सांमजस्य बिठाकर अगले दौर के लिये क्वालीफाई कर सके।

मूडी ने कहा कि वह प्ले आफ को भी टूर्नामेंट के लीग चरण के मैचों से अलग तरह से नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्ले आफ से हमारे उपर दबाव बन जायेगा। हमारे लिये अंतिम लीग मैच फाइनल की तरह था। अगला मैच भी किसी अन्य मैच से अलग नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 13:28

comments powered by Disqus