अज्ञात बल्लेबाज को गेंद फेंकना कठिन: भज्जी

अज्ञात बल्लेबाज को गेंद फेंकना कठिन: भज्जी

अज्ञात बल्लेबाज को गेंद फेंकना कठिन: भज्जीनई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में किसी अज्ञात बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रही है।

हरभजन ने कहा, ‘उस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे कठिन होता है जिसके बारे में आपको कुछ पता नहीं होता। उसकी शैली के बारे में आपको पता नहीं होता। यह भी आप नहीं जानते कि वह किस तरह के स्ट्रोक्स खेलते हैं लिहाजा वह चुनौतीपूर्ण होता है।’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह के बल्लेबाजों के जो भी वीडियो देखने को मिलते हैं, मैं उसके विश्लेषण की कोशिश करता हूं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकता हूं।’ राजस्थान रायल्स ने कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 179 रन बनाये। हरभजन ने चार ओवर में 26 रन दिये और एक विकेट लिये।

हरभजन ने आईपीएल टी20 डॉटकॉम से कहा, ‘मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं एक समय पर एक मैच को लेता हूं। मेरा हमेशा से हालात के अनुरूप गेंदबाजी में भरोसा रहा है। मैं चाहे पारी की शुरूआत में गेंदबाजी करूं, बीच में या डैथ ओवरों में गेंदबाजी करूं, मैं आत्मविश्वास नहीं खोता।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:29

comments powered by Disqus