अपनी ही टीम पर पैसा लगाते थे राज कुंद्रा: दिल्ली पुलिस कमिश्नर -Raj Kundra were put money on his own team: Delhi Police Commissioner

अपनी ही टीम पर पैसा लगाते थे राज कुंद्रा: दिल्ली पुलिस कमिश्नर

अपनी ही टीम पर पैसा लगाते थे राज कुंद्रा: दिल्ली पुलिस कमिश्नरज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा है कि राज कुंद्रा अपनी ही टीम यानी राजस्थान रॉयल्स पर पैसा लगाते थे।

उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है। कुंद्रा ने सट्टेबाजी में पैसे गंवाने की बात भी मानी है। नीरज कुमार ने कहा कि कुंद्रा अपने दोस्त उमेश गोयनका के जरिए सट्टेबाजी करते थे।

गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक और अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनका पासपोर्ट जब्‍त कर लिया गया है। उनके दोस्‍त उमेश गोयनका को सरकारी गवाह बनाया गया है।

साथ ही आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोपों के संबंध में राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा से दस से ज्यादा घंटे तक चली पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। पुलिस ने कुंद्रा से देश से बाहर नहीं जाने को कहा है।





First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:35

comments powered by Disqus