आईपीएल-5 में भी स्‍पॉट फिक्सिंग का शक गहराया

आईपीएल-5 में भी स्‍पॉट फिक्सिंग का शक गहराया

आईपीएल-5 में भी स्‍पॉट फिक्सिंग का शक गहराया ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 5 में भी स्‍पॉट फिक्सिंग का शक गहराने लगा है। क्रिकेटर चंदिला और बुकी के बीच बातचीत के ऑडियो की रिकार्डिंग से यह संकेत मिले हैं। चंदिला ने बुकी से बातचीत में पिछले साल का हवाला दिया था। उसने कहा था कि पिछले साल (आईपीएल 5) तो कोई दिक्‍कत नहीं हुई थी। गौर हो कि बीते दिनों में आईपीएल 6 में स्‍पॉट फिक्सिंग का सनसनीखेज खुलासा हुआ और श्रीसंत समेत तीन क्रिकेटरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौर हो कि आईपीएल में फिक्सिंग का खुलासा काफी मशक्‍कत के बाद हुआ है। पिछले साल श्रीलंका के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित की गई पार्टी के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस का शक गहराया था। कोलंबो में हुई उस पार्टी को सटोरियों (बुकीज) ने आयोजित किया था। इस पार्टी के दौरान दिल्ली से लड़कियों और ड्रग्स की सप्लाई की गई थी। पुलिस उसके बाद से ही आईपीएल के मैचों पर नजर रख रही थी। काफी छानबीन के बाद फिक्सिंग के इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।

कोलंबो के एक फाइव स्टार होटल में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की सबसे बड़ी साजिश होनी थी। वहां 170 सट्टेबाज, खिलाड़ी और कॉल गर्ल्स को जमा होना था। फिक्सिंग के लिए कॉल गर्ल्स को इनके सामने फैन के रूप में पेश किया जाना था। इसके बाद जिस कॉल गर्ल पर क्रिकेटर इशारा करते उसे उस क्रिकेटर को सौंप दिया जाना था। मगर उस समय दिल्ली पुलिस ने कॉल गर्ल्स को लेकर जा रही विमल मारवाह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। श्रीलंका जाने वाले 170 लोगों की लिस्ट पुलिस ने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को सौंप दी।

इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आईपीएल मैचों में होने वाली स्पॉट पिक्सिंग पर नजर रखने का काम सौंपा गया। इस साल आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्पेशल सेल ने निगहबानी शुरू कर दी। बुकीज के फोन को रिकार्ड किया जाने लगा। इस बातचीत में ही यह खुलासा हुआ कि आईपीएल के पिछले सीजन में भी फिक्सिंग के `खेल` को बखूबी अंजाम दिया गया।

First Published: Friday, May 17, 2013, 11:16

comments powered by Disqus