Last Updated: Friday, May 3, 2013, 17:04

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 47वें मुकाबले में शुक्रवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2008 के चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। नाइट राइडर्स जहां लगातार तीसरी हार टालने की कोशिश करेंगे वहीं राजस्थान रॉयल्स की निगाह लगातार तीसरी जीत पर होगी। नाइट राइडर्स ने आईपीएल-6 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन 10 मुकाबलों के बाद आलम यह है कि यह टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर खड़ी है। उसके खाते में छह अंक हैं। इसका मतलब यह है कि उसे सिर्फ तीन जीत मिली है जबकि सात मैचों में उसे हार मिली है।
दूसरी ओर, रायल्स ने भी नाइट राइडर्स की ही तरह जीत के साथ इस सत्र का आगाज किया था और अब तक वह नौ मैचों में छह बार जीत का स्वाद चख चुकी है, जबकि तीन में उसे हार मिली है। उसके खाते में 12 अंक हैं और वह फिलहाल तालिका में तीसरे क्रम पर है।
रॉयल्स शेन वॉटसन की वापसी के बाद मजबूत हुए हैं लेकिन नाइट राइडर्स के लिए इस तरह का कोई करिश्मा नहीं हुआ है। उसके कुछ स्थापित खिलाड़ी अहम मौकों पर नाकाम रहे हैं। इसी कारण उसे लगातार हार मिली है और अब उसकी साख दांव पर है।
अपने पिछले मैच में नाइट राइडर्स को रायपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार मिली थी। पहले तो दिल्ली ने उसे सस्ते में रोक दिया और फिर तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे जाहिर है कि खेल के दोनों प्रमुख विभागों में नाइट राइडर्स को मंथन की जरूरत है।
रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धूल चटाई थी। उससे पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
दो जीत के बाद इस टीम के हौसले बुलंद हैं और वह नाइट राइडर्स को इस साल लगातार दूसरी बार मात देने का प्रयास करेगी। रॉयल्स इससे पहले अपने घर में नाइट राइडर्स को हरा चुके हैं। (एजेंसीो)
First Published: Friday, May 3, 2013, 10:27