आईपीएल-6(PREVIEW): सनराइजर्स के खिलाफ लय में लौटने उतरेगा केकेआर--IPL 2013: KKR vs Hyderabad- Preview

आईपीएल-6(PREVIEW): सनराइजर्स के खिलाफ लय में लौटने उतरेगा केकेआर

आईपीएल-6(PREVIEW): सनराइजर्स के खिलाफ लय में लौटने उतरेगा केकेआरकोलकाता : बाहरी मैदानों पर लगातार दो हार के बाद वापस अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल यहां होने वाले आईपीएल छह के मैच से जीत की लय में लौटने की कोशिश करेगी। मौजूदा चैंपियन केकेआर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी लेकिन वह राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ इस लय को बरकरार रखने में नाकाम रहा। बेंगलूर के खिलाफ उसके आखिरी मैच में क्रिस गेल के 50 गेंद पर नाबाद 85 रन के कारण केकेआर को करारी हार झेलनी पड़ी थी। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम इस दुस्वप्न को भुलाकर विजयी लय में लौटने के लिये बेताब है। इसके लिये वह अंतिम एकादश में कुछ बदलाव भी कर सकती है।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमजोरी को देखते हुए केकेआर अपनी तेज गेंदबाजी के अगुआ ब्रेट ली को रेयान मैकलारेन की जगह टीम में वापस ले सकती है। मैकलारेन पिछले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। ईडन गार्डन्स की धीमी पिच पर रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण पर फिर से केकेआर का दारोमदार टिका रहेगा। विंडीज का यह स्पिनर अपनी बलखाती गेंदों से सनराइजर्स के बल्लेबाजों को चकमे में डाल सकता है। जहां तक केकेआर की बल्लेबाजी का सवाल है तो कीवी ओपनर ब्रैंडन मैकुलम को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। वह मांसपेशियों में खिंचाव से उबर गये हैं। यदि मैकुलम की वापसी होती है तो इससे केकेआर के थिंक टैंक को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि चार विदेशी खिलाड़ियों के नियम के कारण टीम के संतुलन पर असर पड़ सकता है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स की गेंदबाजी मजबूत है। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी दिखायी है। इशांत शर्मा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने स्टेन का अब तक बहुत अच्छा साथ दिया है। स्टेन बेहतरीन फार्म में हैं। उनका इकोनोमी रेट 4 . 73 जबकि मिश्रा का 5.68 है। ईडन की परिस्थितियों का वे फायदा उठा सकते हैं। सनराइजर्स ने अब तक पुणे वारियर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया है। डेयरडेविल्स के खिलाफ कल रात कम स्कोर वाले मैच में जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने दबाव में संयम बनाये रखा तथा मिश्रा और स्टेन ने टीम को जीत दिलायी। सनराइजर्स की बल्लेबाजी हालांकि कुछ कमजोर है और यही वजह है कि डेयरडेविल्स के खिलाफ उसे 115 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिये पसीना बहाना पड़ा। उन्हें भारतीय बल्लेबाजी की नयी सनसनी शिखर धवन की कमी खल रही है जो अभी तक फिट नहीं हुए हैं। कप्तान कुमार संगकारा भी फार्म में नहीं हैं। चार पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 28 रन है। संगकारा के श्रीलंकाई साथी तिसारा परेरा का औसत भी 19 . 75 है। टीम में मैच का नक्शा पलटने वाले बल्लेबाजों की कमी को देखते हुए सनराइजर्स को इन दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ियों में से किसी एक से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कैमरून वाइट तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जो सभी चार मैचों में खेले लेकिन यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी तक केवल एक अर्धशतक जमा पाया है।

स्थानीय खिलाड़ी हनुमा विहारी, अक्षत और आशीष रेड्डी प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं। ऐसे में टीम मेंटर वीवीएस लक्ष्मण और कृष्णमाचारी श्रीकांत बल्लेबाजी इकाई में ओज भरना चाहेंगे। अभी यह तय नहीं है कि आलराउंडर डेरेन सैमी और डि काक को अंतिम एकादश में कब जगह मिलेगी। इस बीच दोनों टीमें दुआ करेंगी कि यहां पिछले साल की पुनरावृत्ति नहीं हो। तब कोलकाता और हैदराबाद (तब डेक्कन चार्जर्स) का मैच तूफान और बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। संयोग से इस बार भी मौसम विभाग ने कल गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है।

टीम इस प्रकार हैं ..

कोलकाता नाइटराइडर्स .. गौतम गंभीर (कप्तान), मानविंदर बिस्ला, जाक कैलिस, यूसुफ पठान, मनोज तिवारी, इयोन मोर्गन, रजत भाटिया, रेयान मैकलारेन, प्रदीप सांगवान, सुनील नारायण, लक्ष्मीपति बालाजी, ब्रैंडन मैकुलम, ब्रैड हैडिन, रेयान टेन डोएशे, सचित्रा सेनानायके, लक्ष्मीरतन शुक्ला, सरबजीत लाड्डा, देबब्रत दास, इकबाल अब्दुल्ला और मोहम्मद शमी अहमद।

सनराइजर्स हैदराबादः कुमार संगकारा (कप्तान), अक्षत रेड्डी, अमित मिश्रा, आनंद राजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, बिप्लब सामंत्रे, कैमरून वाइट, क्रिस लिन, डेल स्टेन, डेरेन सैमी, डीबी रवि तेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, नाथन मैकुलम, पार्थिव पटेल, प्रशांत पदमनाभन, क्विनट डि काक, सचिन राणा, शिखर धवन, सुदीप त्यागी, टी सारगुनाम, तिसारा परेरा और वीर प्रताप सिंह में से। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 14:29

comments powered by Disqus