Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:09

मोहाली (पंजाब) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर होने वाले 20वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमें आमने-सामने होंगी। किंग्स इलेवन ने अब तक तीन मैच खेले हैं। दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में पंजाब को जीत नसीब हुई है।
किंग्स इलेवन के पास बल्लेबाजी क्रम में एडम गिलक्रिस्ट और अजहर महमूद को छोड़ कर कोई बड़ा नाम नहीं हैं। लेकिन ये दोनों अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में किसी तरह का प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। युवा बल्लेबाज मनन वोहरा और संदीप सिंह ने हालांकि कुछ हद तक प्रभावित किया है, लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारियां खेलने में सफल नहीं हुए हैं।
दूसरी और, चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही मौजूदा चैंपियन नाइट राइडर्स इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। कप्तान गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस और इयान मोर्गन जबरदस्त लय में हैं।
नाइट राइडर्स को हालांकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत है। साथ ही उसके पास अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी हैं।
गेंदबाजी में सुनील नरेन, ब्रेट ली और कैलिस जैसे अनुभवी गेंदबाज उसके पास हैं। मोहाली की विकेट वैसे भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है।
किंग्स इलेवन का आत्मविश्वाश इस मुकाबले में थोड़ा ऊपर होगा, क्योंकि यह मैच उनके घर में खेला जाएगा। हालांकि अपने घर में खेले गए पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था।
पिछले दो मैचों में टीम में कोई बदलाव नहीं करने वाली पंजाब की टीम इस मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकती है। दमित्री मास्कारेनहास और अगर शॉन मार्श फिट होते हैं तो उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 09:09