Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 20:28

बेंगलुरू : कप्तान विराट कोहली (नाबाद 93) की शानदार पारी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए के नौवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद से जीत के लिए मिले 162 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर बना लिया। कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्के जड़े। इसके अलावा मयंक ने 29 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद की ओर से इशांत शर्मा और कैमरन व्हाइट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और मंयक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए पांच ओवरों में 39 रन जोड़े। 39 रनों के कुल योग पर मंयक के रूप में बैंगलोर को पहला झटका लगा। मयंक ने 20 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के जड़े।
गेल इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 47 रनों के कुल योग पर बैंगलोर का गेल के रूप में दूसरा विकेट गिरा। उन्हें इशांत शर्मा ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया।
कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 96 रनों के कुल योग पर डिविलियर्स (15) कैमरन व्हाइट की गेंद पर हुनमा विहारी को कैच थमा बैठे।
चौथे विकेट के लिए मोएसिस हेनरिक्स (नाबाद 15) के साथ मिलकर 66 रन की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं। हैदराबाद की ओर से कैमरन व्हाइट ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली, जबकि थिशारा परेरा ने 40 रन बनाए। व्हाइट ने 34 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के जड़े, वहीं, परेरा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका जड़ा।
बैंगलोर की ओर से आर.पी. सिंह ने तीन विकेट हासिल किए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:16