Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 23:16

मोहाली: माइकल हसी (नाबाद 86) और मुरली विजय (नाबाद 50) की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 11वें और अपने दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व में खेल रही किंग्स इलेवन टीम द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार के चैम्पियन सुपर किंग्स ने 17.2 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। सुपर किंग्स की यह पहली जीत है। पहले मैच में सुपर किंग्स को मुम्बई इंडियंस के हाथों अपने ही घर में हार मिली थी। किंग्स इलेवन की दो मैचों में यह पहली हार है।
बेहतरीन फार्म में चल रहे मुरली ने 50 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि हसी ने 54 गेंदों पर 11 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। हसी ने दो छक्के भी लगाए। अपनी इस पारी के दौरान हसी ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए।
इससे पहले, किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 138 रन बनाए। इसमें डेविड हसी के 40, गुरकीरत सिंह के 31 और मानन वोहरा के 16 रन शामिल हैं। सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। क्रिस मोरिस और डिर्क नैन्स ने दो-दो सफलता हासिस की।
नैन्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया और 20 रन के कुल योग पर ही किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
सबसे पहले कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (9) विदा हुए। गिलक्रिस्ट को नैन्स ने माइकल हसी के हाथों कैच कराया। यह विकट 19 रन के कुल योग पर गिरा। गिलक्रिस्ट ने छह गेंदों पर दो चौके लगाए।
इसके बाद कुल योग में अभी एक रन ही जुड़े थे कि नैन्स ने मंदीप सिंह (9) को भी चलता कर दिया। मंदीप को नैन्स ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। मंदीप ने 10 गेंदों पर एक चौका लगाया।
हसी और मानन वोहरा (16) अच्छी लय में दिख रहे थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े लेकिन 50 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा ने मानन को हसी के हाथों कैच कराकर किंग्स इलेवन को तीसरा झटका दिया।
मानन का विकेट गिरने के बाद गुरकीरत और हसी ने चौथे विकेट के लिए सबसे उपयोगी साझेदारी की। इन दोनों ने 43 गेंदों पर 56 रन जोड़े। इस साझेदारी के बाद हसी 106 रन के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ब्रावो के हाथों लपके गए। हसी ने 36 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
गुरकीरत का विकेट 16वें ओवर की पहली गेंद पर 116 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्हें ब्रावो ने नैन्स के हाथो कैच कराया। गुरकीरत ने 26 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसके बाद 127 रनों के कुल योग पर अजहर महमूद (8) आउट हुए।
इसी के बाद किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों का 'तू चल मैं आया' का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह 138 रनों पर जाकर थम गया। 127 रनों के बाद किंग्स इलेवन ने 11 रनों के कुल योग पर पांच विकेट गंवा दिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 10:43