आईपीएल-6 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्स, वॉरियर्स

आईपीएल-6 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्स, वॉरियर्स

आईपीएल-6 : जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्स, वॉरियर्सपुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में गुरुवार को स्थानीय टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होगा। दोनों टीमें अपने बीते मुकाबले हार चुकी हैं और अब उनका लक्ष्य जीत की पटरी पर लौटना है। दोनों टीमों के लिए हालात अच्छे नहीं हैं। मुम्बई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो मुकाबले गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स की स्थिति जहां नौ टीमों की तालिका में डावांडोल होती दिख रही है, वहीं पुणे वॉरियर्स तो 10 मुकाबलों के बाद भी फिसड्डी बनी हुई है।

दोनों टीमों का यह 11वां मैच होगा और दोनों ही इस मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक छह मैच जीते हैं और चार हारे हैं जबकि वॉरियर्स को सिर्फ दो में जीत मिली है। आठ मैचों में उसे शर्मसार होना पड़ा है।

अपने अंतिम मैच में वॉरियर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों बुरी तरह शिकस्त मिली थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने रायल चैलेंजर्स को भी कुछ इसी तरह के नतीजे के लिए मजबूर किया था।

रॉयल चैलेंजर्स और वॉरियर्स के बीच वर्तमान लीग में यह दूसरी भिड़ंत होगी। वॉरियर्स इस टीम के साथ हुई पहली मुलाकात को बिल्कुल याद नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि उस मैच में उसे 130 रनों के भारी-भरकम अंतर से हार मिली थी।

यह वही मैच था, जिसमें क्रिस गेल ने रिकार्डो की झड़ी लगा दी थी। गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स ने पांच विकेट पर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह ट्वेंटी-20 मैचों का सबसे बड़ा योग है।

जवाब में वॉरियर्स 20 ओवरों में 133 रन ही बना सके थे। उसकी ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा था। वॉरियर्स के स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा सुपर किंग्स से मिली हार के बाद कह चुके हैं कि बल्लेबाजी क्रम में स्थायित्व की कमी के कारण उनकी टीम हार रही है।

जाहिर तौर पर इसमें सुधार की गुंजाइश है, लेकिन बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त विकेट पर वॉरियर्स के गेंदबाजों ने अंतिम लम्हों में जिस तरह की कमजोर गेंदें फेंकी थीं, अगर उन्होंने गेल, अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली के सामने फिर से ऐसा किया तो इस मैच का भी परिणाम पिछले मैच जैसा हो सकता है।

सुधार की तमाम गुंजाइशों के बीच वॉरियर्स अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कम से कम तालिका में नौवें स्थान से हटने का प्रयास करेंगे, क्योंकि इस बार वे ऐसा नहीं कर सके तो फिर यह लगातार दूसरा वर्ष होगा, जब उन्हें तालिका में रसालत में रहते हुए आईपीएल के अपने अभियान को समाप्त करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 10:06

comments powered by Disqus