आईपीएल-6: जीत जारी रखना चाहेगी RCB, केकेआर से भिड़ंत कल

आईपीएल-6: जीत जारी रखना चाहेगी RCB, केकेआर से भिड़ंत कल

आईपीएल-6: जीत जारी रखना चाहेगी RCB, केकेआर से भिड़ंत कलबेंगलूर : सनराइजर्स हैदराबाद से बदला चुकता करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में जीत की लय कायम रखने उतरेंगे। विराट कोहली की कप्तानी में बेंगलूर ने हैदराबाद पर 19 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी कप्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि अच्छी शुरूआत के बाद उनकी टीम लक्ष्य से ना भटके जो पिछले आईपीएल में हुआ था। दूसरी ओर पिछले मैच में राजस्थान रायल्स से हारने के बाद केकेआर का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा।

हैदराबाद के खिलाफ बेंगलूर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोहली बल्ले से और आर पी सिंह गेंद से चमके। आर पी ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कोहली ने 47 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़े जिसकी बदौलत बेंगलूर ने 14 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

आरसीबी को गेल से धमाकेदार शुरूआत की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में नाकाम रहे। एबी डिविलियर्स ने कोहली के साथ हैदराबाद के खिलाफ 49 रन की साझेदारी की थी। वह भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। बेंगलूर के पास तिलकरत्ने दिलशान, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, मयंक अग्रवाल और मोइजेस हेनरिक्स जैसे बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में जहीर खान की गैर मौजूदगी में विनय कुमार ने तेज गेंदबाजों की बखूबी अगुवाई की है । मुथया मुरलीधरन और मुरली कार्तिक फिरकी का जादू बिखेरेंगे। दूसरी ओर केकेआर अच्छी शुरूआत के बाद लय खोकर राजस्थान से 19 रन से हार गया। उसे अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

जाक कैलिस, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी पिछले मैच में नाकाम रहे। गंभीर और मानविंदर बिस्ला को अच्छी शुरूआत करनी होगी। इससे कैलिस, तिवारी, युसूफ पठान और लक्ष्मीरतन शुक्ला को मध्यक्रम में मदद मिलेगी। ईयोग मोर्गन अपना शानदार फार्म बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने पिछले मैच में 38 गेंद में 51 रन बनाये थे।

ब्रेट ली, सुनील नारायण, शमी अहमद या लक्ष्मीपति बालाजी गेंदबाजी की कमान संभालेंगे । टीमें : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), अभिमन्यु मिथुन, अभिनव मुकुंद, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, चेतेश्वर पुजारा, क्रिस्टोफर बर्नवेल, डेनियल विटोरी, हषर्ल पटेल, केपी अपन्ना, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, मयंक अग्रवाल, डेनियल क्रिस्टियन, करूण नायर, अरूण कार्तिक, जयदेव उनादकट, विनय कुमार, मुथया मुरलीधरन, मुरली कार्तिक, पंकज सिंह और पी प्रशांत

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), ब्राड हाडिन, ब्रेट ली, देबब्रत दास, ईयोग मोर्गन, इकबाल अब्दुल्ला, जाक कैलिस, जेम्स पेटिंसन, लक्ष्मीपति बालाजी, लक्ष्मीरतन शुक्ला, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला, शमी अहमद, प्रदीप सांगवान, रजत भाटिया, रियान मैकलारेन, रियान टेन डोइशे, सचित्रा सेनानायके, सरबजीत लड्ढा, सुनील नारायण और युसूफ पठान। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 11:46

comments powered by Disqus