आईपीएल-6 : टॉस जीत डेयरडेविल्स ने किया बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल-6 : टॉस जीत डेयरडेविल्स ने किया बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल-6 : टॉस जीत डेयरडेविल्स ने किया बल्लेबाजी का फैसलाहैदराबाद : उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 48वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दिल्ली की टीम में दो परिवर्तन किए गए हैं। बेन रोहरर की जगह जीवन मेंडिस तथा मोर्ने मोर्कल की जगह जॉन बोथा को लिया गया है।

पिछले मैच में उपल की पिच धीमी थी और स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हुई थी, जिसमें सनराइजर्स के अमित मिश्रा तथा ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाकर मुम्बई इंडियंस को 129 पर रोक दिया था।

सनराइजर्स की नौ टीमों की तालिका में फिलहाल स्थिति अच्छी है। इस टीम ने कप्तान कुमार संगकारा और शिखर धवन की वापसी के बाद शानदार तरक्की की है।

यह टीम वर्तमान आईपीएल में अपना 11वां मैच खेलेगी। 10 मैचों से इसके 12 अंक हैं। इसने छह मैच जीते हैं जबकि चार में इसकी हार हुई है। डेयरडेविल्स को हराने की सूरत में यह टीम तालिका में शीर्ष-3 में स्थान बना सकती है।

दूसरी ओर, डेयरडेविल्स चौथी जीत के लिए प्रयास करेंगे। इस टीम का लक्ष्य अब नुकसान की भरपाई और प्लेऑफ में जगह बनाना है। डेयरडेविल्स के खाते में छह अंक हैं और यह अब भी प्लेऑफ की दौड़ में है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 19:48

comments powered by Disqus