Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 16:21

धर्मशाला : मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
सनराइजर्स ने शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने खाते में 18 अंक डाल लिए हैं। इससे 16 मैचों से 14 अंक जुटाने वाली किंग्स इलेवन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
अब प्लेऑफ के एकमात्र उपलब्ध स्थान के लिए सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर है। सनराइजर्स के पास अभी भी एक मैच शेष है जबकि रॉयल चैलेंजर्स आज ही अपना अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे।
चेन्नई भी शीर्ष पर पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी। इस कारण रॉयल चैलेंजर्स की राह आसान नहीं दिखती। वह चेन्नई को हरा भी देती है तो उसे अंतिम मैच में सनराइजर्स की हार की प्रार्थना करनी होगी।
मुम्बई, चेन्नई और राजस्थान की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। मुम्बई ने अपने बीते मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया था। यह टीम 22 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर है। यह किसी भी हाल में शीर्ष-2 में बने रहना चाहेगी क्योंकि इससे प्लेऑफ में हारने के बाद उसे एलिमिनेटर में भी खेलने का मौका मिलेगा।
किंग्स इलेवन के खाते में अभी 14 अंक हैं। एचपीसीए मैदान पर उसने गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है लेकिन सनराइजर्स की जीत के साथ उसका खेल खत्म हो गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 10:31