Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 17:51

नई दिल्ली : कप्तान राहुल द्रविड़ (65) और स्टुअर्ट बिन्नी (40) की शानदार पारियों की मदद से राजस्थान रॉयल्स टीम ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के चौथे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन बनाए।
द्रविड़ ने 51 गेंदों पर छह चौके और बिन्नी ने दो छक्के लगाए ने अपनी 20 गेंदों की तूफानी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।
बिन्नी और कप्तान द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की। इससे पहले अजिंक्य रहाणे (28) और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती दी थी।
डेयरडेविल्स की ओर से उमेश यादव ने चार विकेट हासिल किए। आशीष नेहरा को दो विकेट मिले। नेहरा ने पारी के अंतिम ओवर में दोनों विकेट हासिल किए।
रहाणे के साथ पारी शुरू करने आए श्रीलंका के कुशल परेरा (14) ने 12 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। उनका विकेट 22 रन के कुल योग पर गिरा। यादव की गेंद पर इरफान पठान ने परेरा का कैच लिया।
कोटला में अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए नाकामी झेलने वाले रहाणे ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए। रहाणे का विकेट 87 रन के कुल योग पर गिरा। उनका विकेट शाहबाज नदीम ने लिया।
रहाणे का स्थान लेने आए बिन्नी ने मैदान के चारो ओर जमकर शॉट लगाए और दिल्ली के गेंदबाजों को गलतियां करने पर मजबूर किया। बिन्नी अपनी आकर्षक पारी के बाद 142 रनों के कुल योग पर आउट हुए। यादव ने उनकी पारी का अंत किया।
द्रविड़ का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा। इसी योग पर हॉज भी आउट हुए। द्रविड़ और हॉज को यादव ने आउट किया। इसके बाद नेहरा ने अंतिम ओवर में केवन कूपर (2) और अशोक मेनारिया (1) को आउट किया।
राजस्थान ने श्रीलंकाई खिलाड़ी परेरा, बैड्र हॉग, सैमुएल बद्री, केवन कूपर को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है जबकि दिल्ली के कप्तान माहेला जयवर्धने डेविड वार्नर, आंद्रे रसेल, जोहान बोथा को शामिल किया है।
वीरेंद्र सहवाग कमर की चोट से उबर नहीं सके हैं और इस कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। सहवाग पहले मैच में भी नहीं खेल सके थे। उनके अगले मैच तक फिट होने की उम्मीद है।
डेयरडेविल्स का यह दूसरा मैच है जबकि राजस्थान की टीम इस सत्र में अपने अभियान का आगाज कर रही है। दिल्ली को अपने पहले मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 17:51