आईपीएल-6: द्रविड़ ने वापसी का किया वादा--Dravid rues batting collapse, bows to bounce back

आईपीएल-6: द्रविड़ ने वापसी का किया वादा

आईपीएल-6: द्रविड़ ने वापसी का किया वादापुणे : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने यहां आईपीएल मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ उनकी टीम को मिली सात विकेट की हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया लेकिन साथ ही टूर्नामेंट में वापसी का वादा किया।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि हम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और यही महंगा पड़ा। जब हमें लगा कि हम रनों की रफ्तार तेज कर सकते हैं तब हमने अजिंक्या रहाणे, फिर स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट गंवाया और फिर मैं आउट हो गया। हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए और हम बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाए।

उधर विजेता टीम पुणे वारियर्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम को लगातार दो हार के बाद जीत की बहुत जरूरत थी। उन्होंने इस जीत के लिए सामूहिक प्रयास को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा कि हमें इस जीत की बहुत जरूरत थी। हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 145 रन पर पांच विकेट पर रोक दिया। बल्लेबाजी में भी रवैया पूरी तरह से बदल गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 09:23

comments powered by Disqus