Last Updated: Friday, April 19, 2013, 20:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोआईपीएल-6 : किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धीमी शुरुआत की है। खबर लिखे जाने दक किंग्स इलेवन ने 10 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 55 रन बना लिए थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट मंदीप सिंह के रूप में गिरा। मंदीप ने 10 रन बनाए और उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया।
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट भी बड़ा योगदान नहीं दे पाए और 26 रन बनाकर चलते बने। पाल वलथाटी भी मात्र छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पंजाब ने दिमित्री मास्करेनहास और पाल वलथाटी को टीम में शामिल किया है। हैदराबाद ने पार्थिव पटेल की जगह आशीष रेड्डी को अंतिम एकादश में रखा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 15:27