आईपीएल-6 : पुणे ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल-6 : पुणे ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएल-6 : पुणे ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसलापुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के तहत रविवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पुणे वॉरियर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पीठ के दर्द के कारण युवराज सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जो कि पुणे वॉरियर्स के लिए काफी बड़ा झटका है। युवराज की जगह टी. सुमन को टीम को शामिल किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने रेयान हैरिस, डेविड हसी, अजहर महमूद को टीम में शामिल किया है।

जहां किंग्स इलेवन पंजाब अपने अभियान की शुरुआत पुणे वॉरियर्स को हराकर जीत के साथ करना चाहेगा वहीं, पुणे वॉरियर्स पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भूलाकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगा।

आईपीएल के पिछले संस्करण में अंतिम पायदान पर रही पुणे वॉरियर्स के पास एक सशक्त बल्लेबाजी क्रम है लेकिन फिर भी वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 127 रनों के लक्ष्य को पाने में नाकामयाब रही। बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम होने के बाद भी चौथे संस्करण में पुणे दस टीमों में नौवें स्थान पर रही थी। लेकिन एलन डोनाल्ड के नेतृत्व वाली यह टीम इस बार काफी संतुलित है।

वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वर्ष 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पंजाब शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर वर्ष 2009 के प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराना चाहेगा। पिछले दो संस्करणों में पंजाब अंतिम चार में जगह बनाने में मामूली अंतर से पीछे रह गया था। पहले संस्करण में पंजाब ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 17:20

comments powered by Disqus