Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 09:39

पुणे : पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 56वें मुकाबले में गुरुवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
वॉरियर्स जहां लगातार आठवीं हार से बचना चाहेंगे वहीं नाइट राइडर्स अब अपनी प्रतिष्ठा के लिए बाकी बचे मैच जीतना चाहेंगे। मुम्बई के हाथों मंगलवार को मिली करारी शिकस्त के बाद नाइट राइडर्स आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और अब उनका एकमात्र लक्ष्य बाकी बचे मैचों को जीतते हुए यह साबित करना होगा कि बीते मैचों उनकी जीत केवल इत्तेफाक नहीं थी।
सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स से हारने के बाद नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करते हुए खुद को प्लेऑफ दी दौड़ में बनाए रखा था लेकिन मुम्बई के हाथों हारने के साथ उसकी उम्मीद खत्म हो गई। बीते साल खिताब जीतने वाली यह टीम 12 में से चार मैच जीतकर फिलहाल तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे आठ मैचों में हार मिली है।
पुणे वॉरियर्स का प्रदर्शन इस सत्र में सबसे निराशाजनक रहा है। इस टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 10 गंवाए हैं। दो में उसे जीत मिली है। उसने इस सत्र में राजस्थान और सुपर किंग्स को हराया है लेकिन उलट मुकाबलों में ये दो टीमें वॉरियर्स से अपना हिसाब बराबर कर चुकी हैं। ऐसे में इस टीम का मनोबल रसातल में पहुंच गया है और अब यह बिना किसी मकसद के खेल रही है।
इन सबके बावजूद वॉरियर्स के सामने एक मकसद हो सकता है और वह है लगातार दूसरे साल तालिका में फिसड्डी बनने से बचना। बीते साल भी यह टीम तालिका में सबसे नीचे थी। फिसड्डी टीमों की सूची में वॉरियर्स के बाद डेयरडेविल्स का स्थान है, जिसने 12 में से नौ मैच गंवाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 09:39