आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से--IPL 2013: Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians-Preview

आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से-Preview

आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से-Previewमुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 37वें मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। मुंबई इंडियंस ने अब तक सात मैच खेले हैं। चार में उसे जहां जीत नसीब हुई है, वहीं तीन मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में मात दी थी।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं। उसे छह मुकाबलों में जीत और दो में हार मिली है। अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने पुणे वॉरियर्स को करारी मात दी थी। क्रिस गेल ने इस मैच में रिकार्ड नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल वानखेड़े की विकेट पर मुंबई के सामने गेल से पार पाने की चुनौती होगी। अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखने वाले गेल को मुंबई टीम जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी। कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में गेल और कोहली शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं। अब्राहम डिविलियर्स और तिलकरत्ने दिलशान भी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं।

मुंबई के बल्लेबाजों ने भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा शानदार फार्म में हैं। कीरन पोलार्ड ने शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन हाल ही के कुछ मैचों में वह रन नहीं बना सके हैं। ड्वेन स्मिथ के टीम में शामिल होने से टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती मिली है। गेंदबाजी में मुंबई के लसिथ मलिंगा, मिशेल जॉनसन ने कुछ मैचों में बढ़िया गेंदबाजी की है, लेकिन ये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा है। रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कम ही मुकाबले जीते हैं। बल्लेबाजी के लिए माकूल इस पिच पर एक बड़ा स्कोर और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 13:55

comments powered by Disqus