आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयर डेविल्स को हराया

आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयर डेविल्स को हराया

आईपीएल-6: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयर डेविल्स को हरायामुंबई: मुम्बई इंडियंस टीम ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के दसवें और अपने तीसरे मैच में दिल्ली डेयडेविल्स को 44 रनों से हरा दिया। मुम्बई इंडियंस की यह दूसरी जीत है जबकि डेयरडेविल्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुम्बई इंडियंस द्वारा दिए गए 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। डेविड वार्नर ने पराजित टीम के लिए सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि मनप्रीत जुनेजा ने 49 रनों का योगदान दिया। जुनेजा 39 गेंदों पर छह चौके लगाकर रन आउट हुए। उस समय टीम का कुल योग 138 रन था। मुम्बई इंडियंस की ओर से मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा और कीरन पोलार्ड ने दो-दो विकेट लिए।

मुम्बई से पहले अब तक कोलकाता नाइट राइर्ड्स और राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार चुकी डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। उसने 13 रन के कुल योग पर दो विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद पारी की पहली ही गेंद पर हरभजन द्वारा रिकी पोंटिंग के हाथों कैच करा दिए गए। पोंटिंग ने लगभग उड़ते हुए कैच लपका और उन्मुक्त बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

इसके बाद कप्तान माहेला जयवर्धने विकेट पर आए। अब तक अच्छी पारियां खेल चुके जयवर्धने के लिए विशाल स्कोर की चुनौती भारी पड़ी और वह तीन रन बनाकर मिशेल जानसन की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। उस समय डेयरडेविल्स का कुल योग 13 रन था।

जयवर्धने के आउट होने के बाद वार्नर और मनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का काम किया। वार्नर 95 रन के कुल योग पर मिशेल जानसन की एक धीमी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने के प्रयास में अंबाती रायडू के हाथों लपके गए। वार्नर ने अपनी 37 गेंदों की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।

इसके बाद कुल योग में अभी दो ही रन जुड़े थे कि कीरन पोलार्ड ने जीवन मेंडिस (0) को आउट करके डेयरडेविल्स को चौथा झटका दिया। मेंडिस एक गेंद का ही सामना कर सके।

इरफान पठान (10) भी बड़े स्कोर के दबाव को झेल नहीं सके और 118 रनों के कुल योग पर हरभजन की गेंद पर प्रज्ञान ओझा के हाथों लपके गए। पठान ने 12 गेंदों का सामना किया।

केदार जाधव (1) छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। केदार को लसिथ मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। यह आईपीएल के इस संस्करण में मलिंका का पहला विकेट है। मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

बढ़ते दबाव के बीच शाहबाज नदीम (1) और आशीष नेहरा (1) सस्ते में विदा हुए जबकि मोर्ने मोर्कल (नाबाद 23) ने खुलकर हाथ दिखाए और नौ गेंदों तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले, दिनेश कार्तिक (86) और रोहित शर्मा (नाबाद 74) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 209 रन बनाए।

रोहित और कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई। यह आईपीएल के इस संस्करण की अब तक की सबसे बड़ी और पहली शतकीय साझेदारी है।

कार्तिक ने अपनी 48 गेंदों की तूफानी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोहित ने 50 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के उड़ाए। रोहित ने बाद में कीरन पोलार्ड (13) के साथ चौथे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। पोलार्ड ने सात गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। हरभजन सिंह एक रन पर नाबाद लौटे।

पोलार्ड का विकेट 163 रनों के कुल योग पर गिरने के बाद रोहित ने अंबाती रायडू (24) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 10 गेंदों पर 26 रन जोड़े। रायडू ने आठ गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए।

मुम्बई की टीम ने कप्तान रिकी पोंटिग (0) और सचिन तेंदुलकर (1) के विकेट एक रन के कुल योग पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद कार्तिक और रोहित ने कमान सम्भाली और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कार्तिक 133 रनों के कुल योग पर मोर्ने मोर्कल की गेंद पर जीवन मेंडिस के हाथों कैच आउट हुए।

पोंटिंग का विकेट उस समय गिरा, जब मेजबान टीम का खाता भी नहीं खुला था। पोंटिग को इरफान पठान ने अपने कप्तान माहेला जयवर्धने के हाथों कैच कराया। कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि कार्तिक के साथ रन लेने को लेकर हुई गलतफहमी में सचिन मेहमान कप्तान जयवर्धने के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। सचिन ने एक गेंद पर एक रन बनाया।

मुंबई ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दो रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को उसने उसी के घर में मात दी थी।

दिल्ली को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ईडन गरडस में खेले गए पहले मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों पटखनी मिली थी। साथ ही अपने घर में हुए दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स से पांच रनों से हार झेलनी पड़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 20:15

comments powered by Disqus