Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 16:15

हैदराबाद: मुम्बई इंडियंस टीम ने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सनराइजर्स हर हाल में मुम्बई का विजय रथ रोकते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब को धूल चटाने के बाद अब मुम्बई इंडियंस टीम अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार तरीके से उभरकर सामने आई मुम्बई इंडियंस टीम लगातार चौथी जीत के साथ नौ टीमों की तालिका में शीर्ष-3 में स्थान बनाना चाहेगी जबकि सनराइजर्स का प्रयास लगातार तीसरी हार से बचना होगा।
इसके अलावा सनराइजर्स, मुम्बई इंडियंस पर जीत के साथ खुद को भी शीर्ष-3 में शामिल करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल सनराइजर्स 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें क्रम पर हैं, जबकि मुम्बई की टीम 12 अंकों के साथ चौथे क्रम पर विराजमान है।
मुम्बई ने अब तक खेले गए नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है, जबकि तीन में उसकी हार हुई है। दूसरी ओर, सनराइजर्स ने नौ मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है और चार में उसकी हार हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 16:15