Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 09:55

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 63वें मैच में मंगलवार को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी तो वह हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि एक भी हार अब उसके आईपीएल-6 के सफर को रोक सकता है। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह सिर्फ अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी।
रांची में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार ने रॉयल चैलेंजर्स की राह मुश्किल कर दी है। अब रॉयल चैलेंजर्स के समक्ष ग्रुप चरण के अपने शेष दो मैचों में जीत हासिल करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक 14 मैच खेले हैं और आठ जीते हैं। छह में उसकी हार हुई है। उसके खाते में 16 अंक हैं। वह नौ टीमों की तालिका में पांचवें क्रम पर है। किंग्स इलेवन ने 13 में से पांच मैच जीते हैं। वह 10 अंकों के साथ तालिका में सातवें क्रम पर है।
किंग्स इलेवन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट अपने बीते मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद साफ तौर पर कह चुके हैं कि अब उनकी टीम दूसरों का काम खराब करने की कोशिश करेगी। यह टीम अगर रॉयल चैलेंजर्स को हरा देती है तो वह अपने मकसद में बिल्कुल कामयाब हो जाएगी। किंग्स इलेवन टीम जहां लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी वहीं रॉयल चैलेंजर्स का मुख्य मकसद अपने खेल का स्तर सुधारते हुए सीधी जीत के साथ दो अंक हासिल करना होगा। वैसे बीते चार मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन क्षमता के अनुरूप नहीं रहा है।
नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे हार मिली जबकि डेयरडेविल्स के खिलाफ उसे बड़ी मुश्किल से चार रनों से जीत मिली। इससे पहले किंग्स इलेवन ने उसे हराया था और उससे पहले पुणे वॉरियर्स के खिलाफ भी इस टीम ने जीत जरूर हासिल की थी लेकिन वह प्रभावशाली नहीं कही जा सकती। डेविड मिलर के दम पर किंग्स इलेवन ने मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स को हराकर सनसनी फैला दी थी और अब एक बार फिर किंग्स इलेवन की नजर इसी तरह का करिश्मा करने पर होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 09:55